Suryakumar Yadav opens up on banter with Virat Kohli during RCB vs MI Match| Oneindia Sports

2021-05-25 94


Speaking about the incident, which happened in Abu Dhabi during the league stage match between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore, during a live chat on Mumbai Indians' Instagram handle, the batsman said that he was happy that Kohli was having a go at him, as it meant that the RCB skipper wanted to get him out. Kohli kept chattering to Suryakumar through MI's chase, but he had kept his cool and did not respond at the time, staying unbeaten as his team romped to victory.

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच पिछले आईपीएल के दौरान स्लेजिंग देखने को मिली थी. आँखों ही आँखों में स्लेजिंग हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मामला काफी गरमाया था. फैन्स कहने लगे कि विराट कोहली अपने जूनियर खिलाड़ियों को रिस्पेक्ट नहीं करता है. पर मैच के दौरान हुई उस घटना ने मुंबई इंडियंस और आरसीबी के फैन्स के दिलों पर छाप छोड़ गयी. इस घटना ने दिखाया कि सूर्यकुमार यादव भी किस मिट्टी के बने हुए हैं. उन्होंने कोहली की स्लेजिंग को इतना दिल पर ले लिया कि सूर्या ने मैच जिताने का फैसला किया. और आखिरी गेंद तक नॉट आउट रहे.


#SuryakumarYadav #ViratKohli #RCBvsMI